पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के समापन के बाद विजयादशमी पर रविवार को महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया। सोमवार को भी कई मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। हालांकि, कोलकाता जाने वाले पूजा पंडालों की बड़ी संख्या में मूर्तियों का विसर्जन कार्निवल में भाग लेने के बाद मंगलवार को किया जाएगा। इस बीच प्रशासन ने विसर्जन के लिए भागीरथी नदी और तालाबों के घाटों पर सुरक्षा के प्रर्याप्त इंतजाम किए हैं। महानगर के बाजे कदमतला घाट, दोई घाट, जजेज घाट, अहिरीटोला घाट, बागबाजार घाट और रतन बाबू घाट समेत गंगा के घाटों को मूर्ति विसर्जन के लिए सजाया गया है। किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए नदी यातायात पुलिस इलाके में गश्त कर रही है। उधर पश्चिम बंगाल में, इच्छामती नदी पर भारत-बांग्लादेश संयुक्त विसर्जन कार्यक्रम देखने के लिए उत्तर 24 परगना के टाकी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ और बीजीबी, पुलिस को तैनात किया गया।