4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोलकाता

तटों पर टकराने के बाद पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर टकराने के बाद चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने तबाही मचाई। बंगाल में 6 लोगों की मौत हो गई। कोलकाता के इंटाली में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की जबकि दक्षिण 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप में एक महिला की जान चली गई। इसके अलावा पूर्व बर्दवान के मेमारी के कलागाछ, उत्तर 24 परगना के पानीहाटी और महेशतला में करंट लगने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर टकराने के बाद चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने तबाही मचाई। बंगाल में 6 लोगों की मौत हो गई। कोलकाता के इंटाली में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की जबकि दक्षिण 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप में एक महिला की जान चली गई। इसके अलावा पूर्व बर्दवान के मेमारी के कलागाछ, उत्तर 24 परगना के पानीहाटी और महेशतला में करंट लगने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोलकाता, साल्टलेक व राजारहाट समेत अन्य इलाके में 2140 पेड़ उखड़ गए। राज्य के तटीय इलाकों में सोमवार को भारी तबाही का मंजर दिखा। ‘रेमल’ ने तटीय इलाकों में बुनियादी सरंचनाओं और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। राज्य के 24 प्रखंड, पालिका के 79 वार्ड प्रभावित हुए हैं। 15 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। इनमें 13,938 को आंशिक नुकसान तथा 1 हजार घरों को ज्यादा नुकसान हुआ है। हालात को सामान्य बनाने के प्रयास जारी हैं। आपातकालीन सेवाएं प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और बिजली बहाल करने के काम में जुटी हैं।

सीएम ममता ने लिया स्थिति का जायजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सुंदरवन और राज्य के अन्य तटीय इलाकों में चक्रवात रेमल के प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की और स्थिति का जायजा लिया। ममता ने चक्रवात से हुई तबाही और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का आकलन करने के लिए मुख्य सचिव बी पी गोपालिका से बात की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से फोन पर बात करके चक्रवात रेमल से हुए जान-माल के नुकसान और घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिजली के खंभों और पेड़ों के उखडऩे सहित नुकसान के प्रभाव क्षेत्र और स्थिति सामान्य करने के प्रयासों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला किया है।