9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंडवा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हॉली स्प्रिट स्कूल में होगा कार्यक्रम

21 मई अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हॉली स्प्रिट स्कूल में होगा। इसको लेकर गुरुवार को रमसा प्रभारी ने शिक्षकों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

रमसा प्रभारी संगीता सोनवणे ने बताया कि योग दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। जिला स्तर पर होने वाले आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं और सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन प्रातः 6 बजे से 6ः30 बजे तक एवं भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सीधा प्रसारण 6ः30 बजे से 6ः40 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण विशाखापट्टनम से 6ः40 बजे से 7 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 7 बजे से 7ः45 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकॉल का योग अभ्यास किया जाएगा।