28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

सफीना अंसारी बनी सिमरन ठाकुर, संत कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से रचाया विवाह

कल्याणगंज िस्थत महादेवगढ़ मंदिर में सोमवार को अनोखा विवाह हुआ। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में रहने वाली सफीना अंसारी ने हिंदू रीति रिवाज से संत कुमार ठाकुर से विवाह रचाया। भगवान महादेव को साक्षी मानकर हिंदू धर्म अपनाते हुए सफीना से सिमरन ठाकुर बनी।

Google source verification

सोमवार दोपहर में सफीना अंसारी और संत कुमार ठाकूर महादेवगढ़ मंदिर पहुंचे थे। यहां दोनों ने विवाह करने की इच्छा जताई। सफीना ने कहा कि उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम सिमरन रख लिया है। उसे सनातन धर्म में आस्था है। इसके चलते आज वह यहां आई है। यहां सिमरन ने संत कुमार ठाकुर के साथ विधि विधान से विवाह कर सात फेरे लिए।

इस विवाह में संत कुमार परिवार के सूरज बाघ, सुरेश बिलगाए, नंदनी बिलगाए ,सरल बाघ साथ महादेवगढ़ के गौतम योगी, आकाश दुबे, विशाल पासी और महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। दोनों को रामचरितमानस भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की।