Jhalawar School Collapse झालावाड के मनोहरथाना इलाके में बड़ा हादसा हुआ है । झालावाड के मनोहरथाना ब्लाक के पिपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की छत ढह गई। हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान ये हादसा हुआ। स्कूल में उस वक्त मौजूद बच्चे इस छत्त के नीच दब गए। मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में 7 बच्चों की मौत हुई है। करीब 32 घायल बताए जा रहे हैं।
गंभीर घायल झालावाड़ रैफर
हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे में दबे स्टूड्टेंस को निकाल कर चिकित्सालय ले जाया गया। मृतकों और घायलों को सीएचसी मनोहरथाना ले जाया गया। यहां से गंभीर घायलों को झालावाड रैफर किया गया। शिक्षामंत्री मदन दिलाबर भी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। घायलों का उपचार चल रहा है।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया मनोहरथाना मार्ग पर जाम
वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मनोहरथाना मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली के खंभे रास्ते पर डालकर मनोहरथाना मार्ग को जाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक 5 शिक्षकों को निलंबित किया जा चुका है। घटना को लेकर ग्रामीणों में जहां रोष व्याप्त है वहीं कई जनप्रतिनिधयों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है साथ ही स्कूल भवनों की जांच की मांग भी की है ताकि फिर ऐसी दुर्घटनाएं ना हों।
Jhalawar School Collapse