Jhalawar School Tragedy झालावाड़ के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई।इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मनोहरथाना-अकलेरा रोड पर बुराड़ी चौराहे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की।
मृतकों के परिजनों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग
इस दौरान युवा नेता नरेश मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 1 करोड़ और घायलों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठे नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
Jhalawar School Collapse