9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जगदलपुर

दस नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वालो में 8 ईनामी नक्सली भी शामिल थे

दंतेवाड़ा. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियो ने दंतेवाड़ा SP के समक्ष किया आत्मसमर्पण । आत्मसमर्पित नक्सलियो में 8 इनामी नक्सली भी शामिल सभी नक्सली निलावाया क्षेत्र में थे सक्रिय, वही बंडी उर्फ कोल्ला मरकाम पर 1 लाख का इनाम था घोषित । बंडी मलगेर एरिया कमेटी का बुरगुम मिलिशिया प्लाटून कमांडर था । सभी पर हत्या ,आगजनी , लूटपाट जैसे मामले थे दर्ज । एसपी के मुताबिक इतनी भारी तादात में समर्पण से नक्सलियो की कमर पूरी तरीके से है टूट चुकी है । लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 145 इनामी सहित कुल 578 माओवादी कर चुके है आत्मसमर्पण ।