जगदलपुर.मेडिकल कालेज जगदलपुर के शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ० अनुरूप कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2022-2023 में एक वर्ष के दौरान मेडिकल मेडिकल कालेज के S.N.C.U. वार्ड में 105 नवजात शिशुओं की वेंटिलेटर गहन ईलाज उपरान्त जान बचाई गई।वीडिओ में देखे कि यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त है | एक वर्ष में इनवेंसीय वेंटिलेटर सर्पोट के ठीक होने वाले शिशुओं का प्रतिशत लगभग 38 प्रतिशत रहा है।