जगदलपुर.शिव रात्रि की तैयारी में दलपतसागर के टापू में स्थित शिव मंदिर के रिपेयरिंग के लिऐ गिट्टी रेती नाव से लेजाने की तैयारी में जुटे निगम कर्मी.इस सम्बंध में महापौर,निगम आयुक्त और पार्षदगण पिछले दिनों दलपत सागर का दौरा कर निगम कर्मियों को निर्देशित किया था ।