जगदलपुर। िसधी समाज के पूज्य गुरु संत शिरोमणी शहेरा वाले साईं शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचे। उनके प्रथम नगरागमन पर ङ्क्षसधी समाज के साथ ही साथ शहर के अन्य धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक व राजनैनितक संगठनों ने आत्मीय स्वागत किया।
पर स्टेट बैक रोड का नामकरण झूलेलाल मार्ग किए जाने के नाम पट्टिका का भी विमोचन संत ने किया। संत जी की शोभायात्रा एक सजे धजे रथ पर निकाली गई। रथ पर विराजे संत का शहरवासियों ने अभिवादन किया। शोभायात्रा की शुरुआत ङ्क्षसधी गुरुद्धारा से हुई।