जगदलपुर.राजकीय पशु वन भैंसा के संरक्षण संवर्धन में नक्सली बाधक बन गए है । इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के अधिकांश इलाको में नक्सली दहशत होने के कारण वन कर्मी अंदरूनी इलाकों में न तो गश्त कर पा रहे है और न ही पार्क के अंदर वन्य प्राणियों की रक्षा ही कर पा रहे है वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि नक्सली लगातार वन कर्मियों को धमकी देते रहते है कि यदि कोई वन कर्मी कोर इलाके में पाया गया तो उसकी खैर नहीं ।
तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों ने भैरमगढ़ इलाके में एक रेंजर को हत्या भी कर दी थी इसके बाद से ही वन कर्मियों में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया है ।
सूत्रों के मुताबिक नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों पर नजर रखने वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे भी कई स्थानों से नक्सलियों ने निकलवा दिए है ।