दंतेवाड़ा . शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटियां सोमवार को खोलकर राशि की गणना की गई, तो उसमें एक भक्त की एेसी चिट्ठी मिली, जिसने अपनी मन्नत पूरी होने पर पहली सैलरी की पूरी राशि २० हजार रूपए देवी को समर्पित कर दी थी। इसी तरह देवी से अपनी मनोकामनाओं को लेकर और कृतज्ञता के भाव से लिखी गई चिटि्ठयां भी काफी संख्या में मिलीं। किसी ने व्यक्तिगत तो किसी ने पूरे देश व समाज के कल्याण की कामना इन चिटि्ठयों में की थी। खास बात यह रही कि इस बार दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं द्वारा तेलुगु, तमिल व अंग्रेजी में लिखी गई चिट्ठियां भी मिलीं। इसके अलावा दानदाताओं द्वारा चढ़ाए गए जेवरात भी मिले।
१७ लाख रूपए मिली राशि
दानपेटियों से निकाली गई नगदी की गणना में कुल १७ लाख १४ हजार ७१२ रूपए की राशि मिली। दान राशि को टेंपल कमेटी के खाते में जमा करवा दी गई। सोमवार की सुबह टेंपल कमेटी व्यवस्थापक व तहसीलदार यशोदा केतारप की मौजूदगी में इन दान पेटियों को खोला गया। टेंपल कमेटी के नियंत्रण वाले मंदिरों से सीलबंद दानपेटियों को खोलकर मुख्य मंदिर में लाया गया। गणना में सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ जिया, सलिंद्र नाथ जिया, सेवादार व टेंपल कमेटी से जुड़े लोग मौजूद थे।
कोविड काल के बाद बड़ी राशि
कोविड काल में करीब ढाई साल तक शक्तिपीठ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या और दान राशि प्रभावित हुई थी। इस बार कोविड काल के ग्रहण से उबरने का नतीजा दानपेटियों से मिली राशि में हुई बढ़ोत्तरी से नजर आया।