सुकमा . जिले के गादीरास तहसील क्षेत्र के मानकापाल ग्राम पंचायत के आश्रित गांव परिया में आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच यहां के ग्रामीण जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। जिला बनने के एक दशक बाद भी गांव तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, वहीं गांव के प्रवेश होने से पूर्व पड़ने वाले नाले में पुलिया की आवश्यकता है, लेकिन पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में यह गांव पूरी तरह से कट जाता है और टापू में तब्दील हो जाता है। जिसकी वजह से इस गांव के लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता हैं।
गांव में बिजली के खंभे तो पहुंच गए लेकिन अभी भी बिजली का इंतजार – परिया के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली पहुंच चुकी है, लेकिन गांव में बिजली पहुंचने के बाद भी 2 साल होने जा रहा है, लेकिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं लग पाया है। घरों में बिजली कनेक्शन जल्द किया जाएगा तो हम लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि घरों में लगे सोलर लाइट खराब हो चुके हैं। सोलर विभाग के द्वारा लगाया गया, सोलरों लाइट का कोई मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण से गांव में लगे अधिकांश घरों में सोलर लाइट बंद है। जिसके कारण से शाम को टॉर्च और आग की रोशनी से उजाला कर रात गुजार रहे हैं।
जर्जर हालत में है स्कूल भवन – गांव का प्राथमिक शाला भवन भी जर्जर हालत में है इस भवन के अंदर की स्थिति बदहाल है, क्योंकि भवन में जगह-जगह से दरारें पड़ी हुई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में शासकीय भवन की स्थिति कितनी अच्छी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से यहां शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक भी स्कूल जाना जरूरी नहीं समझते हैं। इससे स्थिति स्पष्ट है कि ना तो इस इलाके में प्रशासन की पहुंच है, और ना ही पंचायत स्तर के अधिकारी इन पंचायतों में विकास कार्य को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
सोलर पंप है खराब पानी के लिए हो रही है दिक्कतें – परिया गांव के लिए सोलर पंप स्थापित किया गया है, लेकिन यह सोलर पंप पिछले 1 साल से खराब पड़ा है। वहीं क्रेडा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी सोलर पंप का सुधार नहीं किया गया है, जिसकी वजह से सोलर पंप का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर पंप साल भर से ऐसे ही बंद पड़ा है, खराब पड़ा हुआ है। पीने का पानी हैंडपंप से भरना पड़ रहा है।