Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर

भक्तों ने जल, दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से भोलेनाथ का हवन पूजान किया

बोरगांव - महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव से पूजा अर्चना की गई। शिवालयों में हर-हर महादेव, बोलबम की अनुगूंज के साथ श्रद्घालुओं की विशेष कर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार को सुबह से ही क्षेत्र के श्रद्घालुओं का पूजा-अर्चना के लिए घरों से निकलना शुरू हो गया था जो शाम तक शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

Google source verification

क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बोरगांव शिवालय, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव, भैरव मोड़ शिवमंदिर, फरसगांव शिव मंदिर, बिजली ऑफिस शिव मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। इस दौरान शिवालय में श्रद्घालुओं ने जल, दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से अभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ का हवन पूजा की और ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर भक्ति भाव से शिव आराधना की गई।