जगदलपुर.नक्सलगढ़ से होकर जाने वाले बारसूर नारायणपुर का निर्माण तीन दशकों से चल रहा है लेकिन अब तक इसका निर्माण पूर्ण न होने के कारण मार्ग में बारहमासी आवागमन नही हो पा रहा है नक्सलियों की दहशत अलग है जिसके कारण इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने आमजनो का दबाव प्रशासन पर बढ़ रहा है ।अभी बोदली से करियामेटा के मध्य 5 किलो मीटर की सड़क अब भी अधूरी है । मार्ग में पुलियो का निर्माण भी जारी है जिससे वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है ।