सुकमा: जिले के गंजेनार में कलार समाज के सम्मेलन में पहुंचे जिपं अध्यक्ष हरीश लखमा का समाज ने जोरदार स्वागत किया ।
हरीश ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की
आज आपने पारम्परिक व्यवसाय के अलावा राजनीति और खेल के क्षेत्रों में भी समाज की प्रतिभाएं काफी नाम रौशन कर रही है समाज धीरे धीरे कृषि कार्य करते हुए अपनी मेहनत से आज समाज शिक्षा व सेवा क्षेत्र एक अलग मुकाम बनाया। उन्होंने कहा किआपके समाज से मेरा व्यक्तिगत लगाव भी है।
आप सभी का बस्तर की मिट्टी से लगाव अनुकरणीय है।
आपके हमारे लिए आदरणीय बाबा साहब का एक नारा है
वही आपके साथ दुहराना चाहता हूँ।