Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

garba dance video : पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में दिखा गजब का उत्साह – देंखें वीडियो

garba dance video : पत्रिका महारास डांडिया महोत्सव में दिखा गजब का उत्साह - देंखें वीडियो

Google source verification

garba dance video : आकर्षक पारम्परिक वेशभूषा और हाथों में दीयों की जगमग रोशनी के साथ प्रतिभागियों के खास बैच से सर्किल में एंट्री के साथ ही सभी का इंतजार खत्म हुआ। ओम जयो-जयो मां जगदम्बे की आरती के धर्ममय माहौल के साथ गरबा रास का शुभारम्भ हुआ। रास का उल्लास धीेरे-धीरे छाना शुरू हुआ, तो प्रतिभागियों के साथ अतिथि और दर्शकों के भी पांव थिरकने लगे। एक-एक करके प्रतिभागियों ने सर्किल बनाया और फिर शुरू हुआ उत्साह का दौर। जिस पल का संस्कारधानी वासियों को साल भर इंतजार रहता है, वह दिन उनके लिए रविवार से शुरू हुआ।