इंदौर. नागरिक अधोसंरचना देने के लिए 100 अवैध कॉलोनियों की सूची नगर निगम ने जारी की थी। इसमें तुलसी नगर का नाम नहीं था। वहीं इस सूची में नाम नहीं होने के चलते रविवार को तुलसी नगर के रहवासियों ने बैठक करते हुए विरोध करने और चुनावों के बहिष्कार की घोषणा की थी। रविवार को रहवासियों की इस हुंकार के बाद सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया तुलसी नगर के रहवासियों से महापौर सचिवालय पर चर्चा कर उन्हें समझाया। जिसके बाद रहवासी मान गए।