हुब्बल्ली शहर में िस्थत सिद्धारूढ़ मठ एक ऐसे संत की महिमा का जीवंत उदाहरण है, जिनके इस शहर में आगमन के बाद न सिर्फ हुब्बल्ली बल्कि धारवाड़ का कायाकल्प हो गया है। किस तरह इस मठ में सामाजिक समरसता, ज्ञान और परोपकार की त्रिवेणी प्रवाहमान है इस वीडियो के माध्यम से जानिए। बता रहे हैं श्री सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट कमेटी के पूर्व चेयरमैन महेंद्र एच. सिंघी और श्री सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान में ट्रस्टी बालू मगजिकोंडि। देखिए…