दौसा. जिम संचालक व ट्रेनर पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस ने सोमवार दोपहर शहर के बाजार में पैदल घुमाकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया। साथ ही आमजन में भरोसा बनाए रखने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि दस मई को देर शाम शहर के आगरा रोड पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने जिम संचालक ज्ञानसिंह गुर्जर व ट्रेनर दिनेश शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद जनाक्रोश फैल गया था तथा 24 घंटे में दो बार धरना-प्रदर्शन हुआ। इस मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र शर्मा उर्फ विराज उर्फ छीतर निवासी महेश्वरा कलां हाल निवासी श्याम कॉलोनी, दीपक मीना निवासी छतरी वाली ढाणी तथा पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत निवासी बिशनपुरा को गिरफ्तार किया। सोमवार को गांधी तिराहे से तीनों आरोपियों को पुलिस के भारी जाप्ते की मौजूदगी में पैदल घटनास्थल फस्र्ट टावर तक मौका तस्दीक के लिए ले जाया गया। पूरे रास्ते लोगों की भीड़ जमा हो गई। फटेहाल आरोपियों की हालत देख युवाओं ने पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। राकेश सैनी बनियाना, अरबाज खान सहित कई लोगों ने सीओ रविप्रकाश शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय आदि का माला पहनाकर सम्मान किया।