No video available
दौसा. पुलिस ने रात में होटल-ढाबों पर खड़े टैंकरों के चालक-खलासी से मिलीभगत कर तेल व केमिकल चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में टैंकर से केमिकल चोरी करते तीन जनों को दबोचा भी गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टैंकर व पिकअप को जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि मंगलवार रात सदर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर भांडारेज मोड़ से आगे होटल देवनारायण की पार्किंग में कुछ लोग टैंकर से केमिकल चोरी कर रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति टैंकर के ऊपर तो दो जने पास खड़ी पिकअप में खड़े थे। टैंकर का ढक्कन खोलकर पाइप से पिकअप में रखे प्लास्टिक के ड्रमों में केमिकल खाली कर रहे थे। पुलिस ने पांच ड्रमों में भरे केमिकल के बारे में पूछकर कारोबार के कागजात पूछे तो नहीं होना बताया। इस पर तीनों को पकडकऱ पूछताछ की तो पिकअप चालक जितेन्द्र सिंह निवासी ढाणी भोजपुरा भांडारेज ने बताया कि टैंकर चालक अनिल कुमार कन्नोजिया निवासी मैनीपुर जिला जौनपुर यूपी तथा खलासी इन्द्रकेश यादव निवासी चरियाही जौनपुर यूपी की मिलीभगत से टैंकर से केमिकल चोरी किया जाता है। केमिकल से भरे प्लास्टिक के ड्रमों को चालक पिकअप में ले जाता है। सदर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों वाहन व पांच ड्रम केमिकल को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। टैंकर रायला भीलवाड़ा से उन्नाव यूपी की ओर जा रहा था। टैंकर में भरा केमिकल सड़क निर्माण में डामर को गर्म करने के काम आता है। बुधवार को न्यायालय ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।