लालसोट (दौसा). एक कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से अभद्रता करने की शिकायत पर विधायक रामबिलास मीना रामगढ पचवारा थाने पहुंच गए। थानाधिकारी रामशरण गुर्जर की मौजदूगी में हैड कांस्टेबल चंदनसिंह को जमकर फटकार लगाई। हैड कांस्टेबल ने सफाई देने का प्रयास किया तो विधायक ने कहा, बकवास मत कर। थानाधिकारी ने माफी मांगने का प्रयास किया तो विधायक ने उनसे कहा कि आज तक किसी भी गलत कार्य के लिए फोन नहीं किया है। उसके बाद भी कार्यकर्ता को पुलिस पीटे, यह बर्दाश्त नहीं है। इसके बाद थाने से एसपी सागर राणा से मोबाइल पर बात कर शिकायत की। इस पर रात को ही हैड कांस्टेबल को लाइन भेज दिया गया। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।