दौसा. जिला अस्पताल के सामने मेडिकल मार्केट के पास खाली भूखण्ड में एक भ्रूण मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। भ्रूण करीब 6 का बताया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद कब्जे में लेकर भ्रूण (मेल) को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं भ्रूण मिलने का पता चलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए पुलिस से प्रकरण की सम्पूर्ण जांच की मांग की। थाना प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच की जा रही है।