दौसा. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर करीब 19.47 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैर की अंगुलियों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड बनवाकर फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा लिया। इसमें कमीशन पर साइबर ठगी के रुपए लिए। पुलिस ने आरोपी सौरभ शर्मा निवासी सोनीपत हरियाणा उर्फ अभिषेक शर्मा निवासी रोहिणी दिल्ली को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो आधार व दो पेन कार्ड बरामद किए गए।