Viral Video: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में इंसानी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग जंगलों या गांव के पास पहुंचे हाथियों के नजदीक जाकर न केवल उन्हें छेड़ रहे हैं, बल्कि कुछ युवक तो जानवरों पर पत्थर फेंकते भी नजर आ रहे हैं। यह घटना न सिर्फ वन्यजीवों के लिए खतरनाक है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकती है।
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ स्थानीय लोग हाथियों को उकसाते हुए, पास जाकर उनकी हरकतों का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं। कहीं कोई वीडियो में हाथियों को पत्थर मारते देखा गया है तो किसी में शोरगुल मचाकर उन्हें भड़काने की कोशिश की जा रही है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें बेहद खतरनाक हैं। हाथी स्वाभाविक रूप से शांत जानवर होते हैं, लेकिन अगर उन्हें उकसाया जाए तो वे आक्रामक हो सकते हैं। इस तरह के मामलों में किसी अप्रिय घटना के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो आमतौर पर सारा दोष हाथियों पर डाल दिया जाता है। लेकिन ऐसी परिस्थितियाँ इंसानों द्वारा खुद ही निर्मित की जा रही हैं। हाथी जंगल से बाहर तभी आते हैं जब उनका प्राकृतिक आवास बाधित होता है या भोजन-पानी की तलाश में भटकते हैं।