CG News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रही बारिश ने स्कूल भवनों की हालत की पोल खोल दी है। जिले के कई सरकारी स्कूलों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें स्कूल की छतों से पानी टपकता नजर आ रहा है। कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को छाते लगाकर या कोनों में सिमटकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से स्कूल भवनों की मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं शिक्षा विभाग की अनदेखी और जर्जर भवनों में हो रही पढ़ाई से बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।