4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. वैशाली नगर में इस क्षेत्र को देव धाम की तर्ज पर करेंगे विकसित

वैशाली नगर क्षेत्र में देव धाम की तरह एक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। यह संकल्प स्थानीय विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen ने लिया है। वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए खुद वार्डों में पहुंचे। इससे स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को उनके सामने रख रहे हैं। वहीं कई छोटी-बड़ी दिक्कतों का निराकरण भी मौके से कर दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने Kalibari temple कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में मां काली की पूजा अर्चना की। वे अपने वार्ड में पहुंचे, जहां से वर्तमान में भी पार्षद हैं।

भिलाई

Abdul Salam

Jun 23, 2025

विधायक रिकेश सेन ने कहा वैशाली नगर विधानसभा के राम नगर क्षेत्र में सभी समाज का सिद्ध मंदिर Siddha Mandir है। यहां वर्षों से 9-10 विभिन्न समाज के धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। उनके मंदिर भी यहां है। इस परिसर में कच्चा रास्ता है, पानी भर जाने से श्रद्धालुओं के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है और कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसलिए यहां नाली का निर्माण, विद्युत पोल, सीमेंटेड पहुंच मार्ग, वॉशरूम बनाते हुए सभी समाज के मंदिर और प्रांगण को एकसमान रूप में विकसित कर इसे देव धाम की तरह डेवलप developed like Dev Dham किया जाएगा। राम नगर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ उन्होंने सड़क किनारे 50 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण कार्य का शुरू किया।

क्षेत्र के मंदिरों और परिसर का किया निरीक्षण

राम नगर से सुंदर नगर वार्ड Ram Nagar to Sundar Nagar ward का भ्रमण करते हुए विधायक जवाहर नगर वार्ड पहुंचे और यहां निगम की जमीन पर स्थापित लगभग एक दर्जन अलग-अलग समाज के मंदिरों और स्थल का निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचते ही दर्जन भर समाज के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रीश्रीश्री मंकिनम्मा मंदिर, रेणुका एलम्मा देवी मंदिर, नुकाम्बिका देवी, विराट पोतुलूरी वीर ब्रम्हेंद्र स्वामी मंदिर और मां सिंधु पाटरानी मंदिर में दर्शन कर तेलुगू, उत्कल, वैश्य, चित्रगुप्त, यदुवंशी, कसौंधन वैश्य समाज प्रतिनिधियों सहित करीब 9 समाज के स्थापित मंदिर और परिसर का दौरा किया।

स्ट्रीट लाइट समेत प्रकाश व्यवस्था

समाज प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके सभी सामाजिक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में ही होते हैं। सड़क न होने से बरसात के समय यहां मैदान और परिसर में पानी का जमाव होने से मंदिर तक पहुंचने काफी परेशानी होती है। विधायक ने इस स्थल पर सभी मंदिरों के लिए सीमेंटेड पहुंच मार्ग, ट्यूबलर पोल से स्ट्रीट लाइट सहित समुचित प्रकाश व्यवस्था का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

समाज को होगी बचत

उन्होंने कहा कि स्थल उपलब्धता के आधार पर बहुत जल्द यहां डोम शेड निर्माण का प्रस्ताव वो भेज रहे हैं। डोम शेड और मंच निर्माण होने से सभी समाज जो कि आपसी सहयोग से यहां पूजा अर्चना सहित सामाजिक कार्यक्रम करता रहा है। इसके टेंट का हर साल लगने वाले खर्च की बचत होगी। वर्षों से यहां स्थापित मंदिर प्रांगण वैशाली नगर, विधानसभा का देव धाम ही है। इसलिए यहां वाशरूम सहित अन्य व्यवस्थाएं वो करने जा रहे हैं। https://www.patrika.com/bhilai-news/o-bjp-leader-from-bhilai-beaten-up-in-dharsiwa-on-suspicion-of-cow-slaughter-19686328