Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video.. सीवर लाइन, पार्षदों ने महापौर से किया घटिया निर्माण की शिकायत

नगर निगम, भिलाई के जोन-4 शिवाजी नगर में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य के अनियमितता और गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम, भिलाई के महापौर नीरज पाल से किए हैं। अलग-अलग वार्डों में चल रहे इस काम को लेकर शिकायत पहले ही निगम के आयुक्त तक पहुंच चुकी है। अब तक मामले में कोई एक्शन निगम आयुक्त ने नहीं लिया है। वहीं काम उसी ढर्रे पर जारी है। कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया है। इस वजह से शिकायतों का दौर थम नहीं रहा है। जनप्रतिनिधि की मांग के बाद अब महापौर इस मामले में क्या पहल करते हैं, इसका इंतजार किया जा रहा है।

भिलाई

image

Abdul Salam

Dec 29, 2024

नगर निगम, भिलाई के शिवाजी नगर जोन-4 में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। खुर्सीपार के करीब दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री Urban Bodies Minister, Chhattisgarh व कलेक्टर, दुर्ग को भी सौंप चुके हैं। निगम ने अलग-अलग 4 एजेंसी को यह काम करने के लिए दिया है। इस तरह से 9 करोड़ से काम किया जा रहा है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इस काम को करवाने के लिए राशि आवंटित की गई थी। अब कार्य करवाया जा रहा है। काम की गुणवत्ता को लेकर शिकायत आने पर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अब तक कोई पहल नहीं किया है।

एजेंसी की भुगतान रोकने की मांग

सुभाष मार्केट वार्ड-49 की पार्षद municipal councillor एम लक्ष्मी गोपाल ने स्थानीय लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन महापौर नीरज पाल Mayor Neeraj Pal को सौंपा है। उन्होंने शिकायत किया है कि वार्ड में चल रहे निर्माण व सीवरेज लाइन के काम को एजेंसी ठीक से नहीं कर रही है। जोन आयुक्त और जेई को इस संबंध में शिकायत किया गया। इसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया है। महापौर से पार्षद ने मांग की है कि कार्य की जांच कर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ-साथ भुगतान की राशि को रोका जाए।

कार्यादेश के मुताबिक नहीं चल रहा काम

वार्ड-50 की पार्षद डी सुजाता ने नगर निगम, भिलाई के महापौर से लिखित शिकायत किया है कि शास्त्री नगर में बैकलेन में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। यह कार्यादेश के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। सीवरेज लाइन को बिछाने के लिए जितनी गहराई करना है, उसमें मुरूम और कांक्रीट का बेस तैयार किया जाना है। इसके बाद पाइप को बिछाना है। इसके साथ-साथ मौके से खोदकर निकाले गए मिट्टी को हटाया जाना है। पार्षद ने स्थानीय लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी महापौर को सौंपा है। मांग किया है कि एजेंसी का भुगतान रोका जाए। https://www.patrika.com/prime/exclusive/esic-dispensary-building-itself-is-in-icu-membranes-have-been-blown-to-save-breath-19268089