नगर निगम, भिलाई के शिवाजी नगर जोन-4 में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। खुर्सीपार के करीब दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय मंत्री Urban Bodies Minister, Chhattisgarh व कलेक्टर, दुर्ग को भी सौंप चुके हैं। निगम ने अलग-अलग 4 एजेंसी को यह काम करने के लिए दिया है। इस तरह से 9 करोड़ से काम किया जा रहा है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इस काम को करवाने के लिए राशि आवंटित की गई थी। अब कार्य करवाया जा रहा है। काम की गुणवत्ता को लेकर शिकायत आने पर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने अब तक कोई पहल नहीं किया है।
एजेंसी की भुगतान रोकने की मांग
सुभाष मार्केट वार्ड-49 की पार्षद municipal councillor एम लक्ष्मी गोपाल ने स्थानीय लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन महापौर नीरज पाल Mayor Neeraj Pal को सौंपा है। उन्होंने शिकायत किया है कि वार्ड में चल रहे निर्माण व सीवरेज लाइन के काम को एजेंसी ठीक से नहीं कर रही है। जोन आयुक्त और जेई को इस संबंध में शिकायत किया गया। इसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया है। महापौर से पार्षद ने मांग की है कि कार्य की जांच कर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ-साथ भुगतान की राशि को रोका जाए।
कार्यादेश के मुताबिक नहीं चल रहा काम
वार्ड-50 की पार्षद डी सुजाता ने नगर निगम, भिलाई के महापौर से लिखित शिकायत किया है कि शास्त्री नगर में बैकलेन में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। यह कार्यादेश के मुताबिक नहीं किया जा रहा है। सीवरेज लाइन को बिछाने के लिए जितनी गहराई करना है, उसमें मुरूम और कांक्रीट का बेस तैयार किया जाना है। इसके बाद पाइप को बिछाना है। इसके साथ-साथ मौके से खोदकर निकाले गए मिट्टी को हटाया जाना है। पार्षद ने स्थानीय लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी महापौर को सौंपा है। मांग किया है कि एजेंसी का भुगतान रोका जाए। https://www.patrika.com/prime/exclusive/esic-dispensary-building-itself-is-in-icu-membranes-have-been-blown-to-save-breath-19268089