No video available
Innocent children running on NH श्याम नगर, वार्ड-51, भिलाई से पढऩे के लिए बड़ी संख्या में बच्चे सड़क के दूसरे ओर सरकारी व निजी स्कूलों के लिए जाते हैं। नौनिहालों को स्कूल तक लेकर उनके परिजन साथ में जाते हैं। वहीं जो बच्चे कुछ बड़े हो गए हैं, वे खुद ही सड़क पार करके स्कूल जाते हैं। इस दौरान NH route राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही भी जारी रहती है। इन बच्चों के स्कूल जाने के दौरान सड़क पर न तो कोई यातायात पुलिस के जवान की तैनाती होती है और न यहां कोई जेब्रा क्रासिंग बना हुआ है।
बीपीएल परिवार की मजबूरी
श्याम नगर में रहने वाले आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के लोग अपने बच्चों को सरकारी व छोटे निजी स्कूलों में भेजते हैं। वे बस का किराया वहन नहीं कर सकते। इस वजह से खुद ही बच्चों को स्कूल तक छोडऩे पैदल जाते हैं। तब उनको यह रास्ता ही करीब पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग को पहली से 12 क्लास के छात्र-छात्राएं क्रास कर सड़क के दूसरे तरफ स्कूल जाते हैं। बीपीएल परिवार अपने कलेजे के टुकड़ों को मजबूरी में हर दिन इस खौफनाक सड़क को क्रास करने को छोड़ते हैं।
स्कूल ही बना दिया जाए
शासन बच्चों की सुरक्षा के लिए या तो श्याम नगर में एक स्कूल बना दे। इससे सड़क पार करके जाने वाले बच्चे, इस स्कूल में पढऩे लगें। दूसरा रास्ता है कि बच्चों को सड़क पार करते वक्त सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। भिलाई-3 जनता स्कूल के पास जिस वक्त स्कूल जाने व आने का वक्त रहता है। तब यातायात पुलिस के जवान तैनात कर दिए जाते हैं।