13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बगरू

विद्यार्थियों से भरी स्कूली बस जलभराव में धंसी तो मची अफरा तफरी

चौमूं.जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह हादसा होते-होते टल गया। वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास बारिश के बाद भरे पानी में विद्यार्थियों से भरी निजी स्कूल बस अचानक गड्ढे में धंस गई। जैसे ही बस गड्ढे में फंसी, विद्यार्थियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर विद्यार्थियों को बाहर निकाला और […]

बगरू

Kailash Barala

Jul 16, 2025

चौमूं.जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह हादसा होते-होते टल गया। वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास बारिश के बाद भरे पानी में विद्यार्थियों से भरी निजी स्कूल बस अचानक गड्ढे में धंस गई। जैसे ही बस गड्ढे में फंसी, विद्यार्थियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर विद्यार्थियों को बाहर निकाला और दूसरी बस से स्कूल पहुंचाया। दो दिन पहले गोविंदगढ़ पुलिया के नीचे भी इसी तरह का हादसा हुआ, जब एक कार खुले चैंबर में धंस गई और दूसरी तरफ अधूरी सर्विस रोड के किनारे एक ट्रोला फंस गया। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो सर्विस रोड का कार्य पूरा हुआ और न ही जल निकासी की व्यवस्था की गई। जयपुर-सीकर हाईवे के अणतपुरा मोड़ से लेकर सीकर सीमा तक कई जगह सर्विस रोड नहीं होने से कई वाहन चालक हाईवे पर गलत दिशा में वाहन चलाते है। इससे गोविंदगढ़ सहित कई इलाकों में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा एनएचएआई की अनदेखी और बदहाल व्यवस्थाओं को उजागर कर गया।(कासं)

सर्विस रोड नहीं, जल निकासी नदारद….
हादसे वाली जगह पर पुलिया के एक ओर तो सर्विस रोड बनी हुई है, लेकिन दूसरी ओर यानी सीकर की तरफ अभी तक सर्विस रोड का निर्माण नहीं हुआ है। क्षेत्र में कई जगह बारिश के बाद जलभराव आम है, क्योंकि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। यह स्थिति चालकों के लिए खतरा साबित हो रही है, क्योंकि पानी में गहराई या गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता।

थानाप्रभारी बोले…सावधानी जरूरी…
थानाप्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बस को क्रेन से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि बस चालक को पानी भरे रास्ते को देखते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए थी और संभव हो तो आगे से सर्विस रोड पकड़नी चाहिए थी। अन्य वाहन चालकों को भी इस मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है।

यहां नहीं है सर्विस रोड…
-बांडी नदी से राजावास पुलिया तक
-वीर हनुमान पुलिया (हाड़ौता की ओर)
-विद्या ग्राम स्कूल के पास
-राधास्वामी बाग चौराहा
-जैतपुरा में मंगलम सिटी से राधास्वामी बाग चौराहा
-लालकुई अंडरपास, चौमूं
-गोविंदगढ़ में अणतपुरा मोड़ से सीकर जिले की सीमा तक

यहां होती है जलभराव की समस्या….
—राजारामपुरा मोड़, राजावास
-टोड़ी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, राजावास
-राजावास पुलिया के नीचे
-वीर हनुमान पुलिया, चौमूं
-विद्याग्राम स्कूल पुलिया, चौमूं
-गोविंदगढ़ पुलिया

स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज….
युवा नेता अनुराग शर्मा ने बताया कि जहां स्कूली बस धंसी, वहां सालों से सर्विस रोड नहीं बनी है। उन्होंने एनएचएआई से मांग की है कि आवश्यक स्थानों पर सर्विस लेन और जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि हादसों से बचा जा सके। वहीं स्थानीय नागरिक लक्ष्मण यादव और महेश यादव ने बताया कि कई स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और वाहन मिट्टी में धंस रहे हैं। यह क्षेत्र के लोगों के लिए रोज का खतरा बन चुका है।

इनका कहना है….
जल्द ही सर्वे किया जाएगा। सर्विस रोड और पानी निकासी की व्यवस्था देखी जाएगी। हालांकि गोविंदगढ़ में पुलिया के नीचे पानी निकासी के लिए बारिश थमते ही नाले का निर्माण होगा।

-नसिर शेख, अथॉरिटी इंजीनियर, एचएचएआई