राजावास(चौमूं). जयपुर-सीकर राजमार्ग पर टोडी बस स्टैंड के पास जयपुर की ओर जाने वाली सड़क की सीमा में बनी करीब 8 से 10 दुकानों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुक्रवार को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इसका दुकानदारों ने विरोध किया। एक दुकानदार तो विरोध स्वरूप दुकान की छत पर चढ़ गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बाद में दरवाजा तोड़कर पुलिस ने उसे बाहर निकाला।
एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अमित राय ने बताया कि ये सभी दुकानें राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा में बनी हुई थीं और इन्हें दो-तीन महीने पहले ही नोटिस जारी किया गया था। साथ ही, 4 जून को राजस्व विभाग की टीम द्वारा पटवारी व तहसीलदार की मौजूदगी में सड़क की सीमा का चिन्हांकन किया गया था, जहां सभी दुकानों पर लाल निशान लगाए गए थे। इसके बावजूद दुकानदारों ने स्थान खाली नहीं किया, जिस कारण शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें सामान निकालने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। एक दुकानदार विरोध स्वरूप दुकान की छत पर चढ़ गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। मौके पर मौजूद हरमाड़ा थाना और दौलतपुरा थाना पुलिस ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा। बाद में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। एनएचएआई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दुकानदारों को पहले ही नोटिस और पर्याप्त समय दिया गया था। प्रभावित क्षेत्र में पुलिया निर्माण प्रस्तावित है, जो इन दुकानों के कारण बार-बार बाधित हो रहा था। यह जमीन पहले ही मुआवजा देकर अधिग्रहित की जा चुकी है और अब एनएचएआई की अधिकृत संपत्ति है। इस दौरान एनएचएआई साइड इंचार्ज नासिर खान, टाटियावास टोल पेट्रोलिंग स्टाफ आरपीओ रामकिशोर शर्मा, हरमाड़ा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, तहसीलदार आस्था चंदेलिया और पूर्व पार्षद सीएम शर्मा आदि ने भी स्थिति को संभाला और दुकानदारों को शांत किया।