No video available
-पांच टीमों ने की कार्रवाई
चौमूं. बिजली निगम चौमूं के अधिशासी अभियंता खंड क्षेत्र में निगम की पांच टीमों ने छापेमारी करते हुए 46 स्थानों पर बिजली की चोरी पकड़ी है। बिजली की चोरी करने वाले संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ 17 लाख रुपए का जुर्माना किया है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक सात दिवस में संबंधित उपभोक्ताओं की ओर से जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर निगम के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार बिजली निगम की टीमों ने पोल से मीटर तक की सर्विस लाइन में कट, तारों पर सीधे आंकुडे डालकर और मीटर को बाइपास करते हुए उपभोक्ता की ओर से बिजली की चोरी पकड़ी है। कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र दायमा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार लोड बढ़ता जा रहा है और बिजली चोरी होने की शिकायत भी मिल रही है। इसे लेकर सहायक अभियंता प्रथम, सहायक अभियंता द्वितीय, सहायक अभियंता कालाडेरा, सहायक अभियंता खेजरोली, सहायक अभियंता गोविंदगढ़ की टीमों ने खंड परिक्षेत्र में सुबह 4.30 बजे से चिह्नित गांव-ढाणियों में करीब 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। जिसमें तकरीबन 46 स्थानों पर उपभोक्ता बिजली की चोरी करते मिले है। उन्होंने बताया कि इस पर करीब 17 लाख रुपए की वीसीआर भरी गई है। (कासं.)
मीटर से छेड़छाड़ : जेईएनने बताया कि अधिकतर जगह पर घरेलू बिजली तार पर उपभोक्ता आंकुडे डालकर बिजली चोरी करते मिले हैं। मीटर के पास पोल व मीटर तक की आर्मड केबिल को कट कर, मीटर के इनपुट टर्मिनल में सीधे तार लगे मिले हैं। सात दिन में भरी वीसीआर की राशि जमा कराने को लेकर नोटिस देकर अल्टीमेटम दिया गया है।