चौमूं
शहर की नगर परिषद में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक सभापति विष्णुकुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। जिसमें पौधारोपण के तहत ट्री गार्ड लगाने को लेकर 1 हजार ट्री गार्ड मंगवाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में भाजपा एवं कांग्रेस के कई पार्षदों ने कई मुद्दों पर सभापति व आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा को आडे हाथों लिया और भष्ट्राचार के आरोप लगाए।
इस दौरान पार्षदों ने चौमूं शहर में करीब दो माह से बिगड़ रही सफाई व्यवस्था को लेकर जबरदस्त हंगामा किया तो दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों के आगे लगाए जाने वाले साइन बोर्ड वगैरह के चार्ज वसूली के लिए जारी किए टैंडर को विरोध किया।
पार्षद महेन्द्र लांबा ने कहा कि नगर परिषद में बीते दो माह से सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है। पिछली बैठक में सफाई व्यवस्था के लिए जारी किए टैंडर के प्रस्ताव में तीन फर्मो की दर सामान आ रही है। बैठक में लांबा ने आरोप लगाया कि पिछली बार जिस फर्म का टैंडर निरस्त हुआ है। उसी फर्म को नगर परिषद प्रशासन सफाई का टैंडर देना चाह रही है। जिसका पूरजोर से विरोध जाहिर किया। पार्षद अमीर खान ने भी विरोध जाहिर करते हुए कहा कि उसके वार्ड में लंबे समय से सफाई नहीं हो रही है। शमशान के पास कचरे एवं गंदगी ढेर लगे है। उनका आरोप था कि बार्ड बनने के बाद से नगर परिषद प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। कांग्रेस पार्षद उत्तम गोठवाल ने भी सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त को आड़े हाथों लिया। पार्षद अनिता कुमावत ने शहर के सुभाष सर्किल पर टूटी नाली को दुरुस्त करवाने की मांग उठाई। भाजपा पार्षद बाबूलाल सैनी ने खुले नालों पर फेरोकवर रखने की बात कही। इस मौके पर उपसभापति किरण शर्मा, सुनील अग्रवाल, एडवोकेट धीरेन्द्र सैनी, सायर तंवर, कुसुम भातरा, राधिका सैनी, बाबूलाल यादव, ममता कुमावत, रजनी शर्मा, राहुल शर्मा, महेंद्र कुमावत, किरण योगी, अशोक रच्छोया, हनुमान नटवाडिया, सीताराम जीतरवाल सहित कई पार्षद मौजूद रहे।
(कासं.)
आयुक्त को बाहर जाने से रोका
बैठक सफाई टैंडर पर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित करते हुए सभापति सभा कक्ष से बाहर चले गए, लेकिन जैसी ही आयुक्त बाहर जाने लगे तो पार्षदों ने सभा कक्ष के दरवाजे के कूंदी लगा दी। पार्षदों ने कहा कि इस टैंडर के विरोध में अनेक पार्षद खड़े है, फिर भी प्रस्ताव पारित किया है। बाद में समझाइश पर पार्षद माने। इसके बाद दरवाजा खोलने पर आयुक्त बाहर निकले।
लूट की खोल रखी दुकान!
पार्षद गजेन्द्र यादव व संदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से लूट की दुकान खोल रखी है। पिछले दिनों निजी फर्म को एक टैंडर जारी किया है। जो दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के आगे बड़े बोर्ड एवं साइन बोर्ड लगाए जाने पर चार्ज वसूली करेगी। इसका पार्षदों ने विरोध जाहिर किया। उनका कहना था कि टैंडर में पारदर्शिता नहीं बरती गई और एक ही फर्म को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। इस पर आयुक्त ने कहा कि प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले बोर्ड विज्ञापन की श्रेणी में आते है। इसके लिए नगर परिषद से शुल्क देकर अनुमति लेनी होती है। इसको देखते हुए टैंडर दिया है। विरोध है तो टैंडर निरस्त किया जाएगा।
तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लाइसेंस जरूरी
बैठक में नगर परिषद परिक्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर लाइसेंस शुल्क लागू किए जाने को लेकर प्रस्ताव लिया है। इसके अलावा गणगौर व तीज की सवारी रथ पर निकाले जाने, नगर परिषद क्षेत्र में 1 हजार ट्री गार्ड खरीदने आदि प्रस्ताव शामिल है।