समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़, जाम और अन्य समस्याओं को लेकर कहा कि सरकार जब फिल्में टैक्स फ्री कर सकती है तो महाकुंभ के लिए टोल टैक्स फ्री भी कर देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार रोज करोडो श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की गिनती कर सकती है वो भगदड में मारे गए और लापता लोगों की सूचि क्यों नहीं दे रही है।
चुनाव परिणाम पर अखिलेश ने क्या कहा ?
दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से मिल्कीपुर के चुनाव को लूटा गया उसके लिए चुनावी अधिकारीयों को ‘सत्ता सेवा सम्मान’ देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या के हार का बदला मिल्कीपुर की जीत से नहीं लिया जा सकता है।