3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रेमिका को डराने के लिए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी पोस्ट, घर पहुंचकर पुलिस ने सिखाया सबक

वाराणसी में प्रेमिका से नाराज एक युवक ने उसे डराने के लिए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी पोस्ट डाल दी। लेकिन यह हरकत उसे भारी पड़ गई। मेटा की एआई आधारित निगरानी प्रणाली ने युवक की इस पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी।

इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी पोस्ट
इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी पोस्ट

वाराणसी में प्रेमिका से नाराज एक युवक ने उसे डराने के लिए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की झूठी पोस्ट डाल दी। लेकिन यह हरकत उसे भारी पड़ गई। मेटा की एआई आधारित निगरानी प्रणाली ने युवक की इस पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी। इसके बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आई और समय रहते युवक को सुरक्षित हिरासत में लेकर उसकी जान बचा ली।

क्या है पूरा मामला?

घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के इटहा गांव की है, जहां रहने वाले एक युवक ने शनिवार देर रात अपनी प्रेमिका से विवाद के बाद इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी भरी पोस्ट कर दी। यह पोस्ट जैसे ही मेटा के सिस्टम पर आई, कंपनी ने तुरंत पुलिस के सोशल मीडिया सेल को इसकी जानकारी भेज दी।

युवक को उसके घर से हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने तेजी दिखाते हुए युवक को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि उसने यह पोस्ट सिर्फ अपनी प्रेमिका को डराने के लिए की थी। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कराई और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली आत्महत्या जैसी पोस्ट पर मेटा की एआई टेक्नोलॉजी लगातार नजर रखती है। जैसे ही कोई संदिग्ध शब्द सामने आता है, पुलिस को अलर्ट भेजा जाता है। इस मामले में भी रात करीब डेढ़ बजे पोस्ट डालते ही पुलिस को नोटिफिकेशन मिला और एक घंटे के भीतर युवक तक पहुंचकर उसकी जान बचा ली गई।

सोशल मीडिया झूठी पोस्ट करना गंभीर अपराध

पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी और भ्रामक पोस्ट करना गंभीर अपराध है और भविष्य में इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा