4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Varanasi: बीएचयू परिसर में आठवीं मंजिल से कूदकर प्रोफेसर की पत्नी ने दी जान

वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में शुक्रवार सुबह एक बड़ी घटना हुई। आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर की पत्नी ने आठ मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Varanasi news: वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। आईआईटी बीएचयू के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर रविन्द्र चौधरी की पत्नी, 43 वर्षीय हरिता चौधरी ने आठ मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 7:00 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने अचानक ऊपरी मंजिल से छलांग लगाई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, हरिता चौधरी पिछले काफी समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थीं।

इस घटना ने विश्वविद्यालय परिसर को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और प्रोफेसर व परिजनों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियां स्पष्ट हो सकें।