Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार, 2 अगस्त) उत्तर प्रदेश के वारणासी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '' दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थय और भारत की शक्ति का एहसास किया है। पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दुश्मन के घर में घुसकर के उनका खात्मा करने का मादा नया भारत रखता है। ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के उपरांत पीएम मोदी का आगमन काशी की धरती पर हुआ है। ''
उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 सालों में दुनिया के 4 दर्जन से ज्यादा देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान पीएम मोदी को समर्पित किया है। लोक कल्याण के लिए, विश्व कल्याण के लिए उनकी दूरदर्शिता का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद शब्दों में व्यक्त किया है कि काशी की आत्मा सनातन है और आत्मीयता वैश्विक है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी के सेवापुरी ब्लाक स्थित ग्राम सभा बनौली में आयोजित भव्य जनसभा में 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, जलापूर्ति, सड़कों, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी हैं। विशेष रूप से दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई, जिससे काशी विश्वनाथ मंदिर तक एक नया वैकल्पिक मार्ग बनेगा। जनसभा स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोग, खासकर छात्र-छात्राएं, पीएम को सुनने पहुंचे।
Published on:
02 Aug 2025 03:10 pm