Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान…यूपी के इस शहर में संभल कर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर एक हजार का जुर्माना

वाराणसी में नई स्वक्षता नियमावली लागू हो गई है, शहर को स्वक्ष रखने के लिए अब नगर निगम कड़े उपाय कर रहा है। इसके अंतर्गत गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने के साथ ही FIR तक की कारवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Varanasi news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गंदगी फैलाने पर नगर निगम सख्त

वाराणसी में उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता नियमावली-2021 लागू कर दी गई है, अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, कूड़ा फेंकने और डॉगी को पॉटी कराने पर अब जुर्माना लगेगा।

22 बिंदुओं पर जुर्माने का प्रावधान

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक की और विस्तृत जानकारी दी। बैठक में नई जुर्माना बुक वितरित की गई। नई स्वच्छता नियमावली के अनुसार, नगर निगम ने 22 बिंदुओं पर जुर्माने का प्रावधान किया है। वाहन से चलते हुए कूड़ा फेंकने और थूकने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा डॉगी को सार्वजनिक स्थानों पर पॉटी कराने पर 500 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।

बार-बार नियम तोड़ने पर दर्ज होगा FIR

अगर कोई बार-बार नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। खुले मैदान, उद्यान या खाली जमीन पर गंदगी फैलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। नदियों, सीवर या जलमार्ग में पूजा सामग्री फेंकने या गंदगी करने पर 750 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।

24 घंटे से ज्यादा कूड़ा रखा तो 500 रुपये जुर्माना

शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों या विरासत भवन के पास गंदगी फैलाने पर 750 रुपये जुर्माना लगेगा। यही नहीं अपने घर या परिसर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा रखा तो 500 रुपये जुर्माना देना होगा। निर्माण मलबा और तोड़फोड़ का कचरा सड़कों और नालियों किनारे फेंकने पर 3000 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। जानवरों के पेशाब कराने और खाना डालने पर जिससे कूड़ा फैलता है तो 250 रुपये का जुर्माना लगेगा। बिना ढके वाहन से कचरा ले जाने पर 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा नालियों में गंदगी डालने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।.