सावन के पवित्र माह में कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार की सुबह एक भयावह हादसे की तस्वीर लेकर आई। देहात कोतवाली क्षेत्र के भिस्कुरी अटारी गांव के पास एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में करीब 20 कांवरिए घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कांवरियों से भरी पिकअप सोनभद्र के घोरावल स्थित शिवद्वार मंदिर से जल चढ़ाकर मीरजापुर लौट रही थी।
घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। बताया गया कि जैसे ही पिकअप भिस्कुरी गांव के समीप पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में बैठे श्रद्धालु इधर-उधर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई, क्योंकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी।
CO सदर अमर बहादुर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और पूरी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि घायल कांवरियों में कुशीनगर, देवरिया और मीरजापुर के निवासी शामिल हैं। इनमें दुर्गावती, फूल कुमारी, छेदी प्रसाद, नीतू कुमारी, बन्नू पटेल, शिवनाथ पटेल, मनीष कुमार (कुशीनगर), श्रीमती देवी, रविंद्र रावत (देवरिया), अनिल यादव (पुलिस लाइन मीरजापुर), और इंद्रसेन (घुरहू पट्टी) के नाम शामिल हैं।
प्रशासन की ओर से घायलों के बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की गई थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर रवाना कर दिए गए।
सावन में कांवर यात्रा के चलते श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही रहती है, लेकिन इसके बावजूद मार्गों पर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में खामियां सामने आ रही हैं। यह हादसा भी यातायात व्यवस्था की अनदेखी का ही परिणाम माना जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने रूट पर सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
29 Jul 2025 04:49 pm