5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

घर में छिपकली का रहना शुभ या अशुभ, जानें वास्तु शास्त्र और प्रेमानंद महाराज से संकेत

Ghar Me Chhipkali Dikhana Shubh Ya Ashubh: बरसात के मौसम हर किसी के घर में छिपकलियां नजर आती हैं, ज्योतिष में इसका क्या महत्व होता है, घर में छिपकली का रहना शुभ होता है या अशुभ, ये खयाल कई बार मन में आता होगा तो आइये वास्तु शास्त्र और प्रेमानंद महाराज से जानते हैं जवाब

भारत

Pravin Pandey

Jul 02, 2025

Ghar Me Chhipkali Dikhana Shubh Ya Ashubh
lizard indication: छिपकली का घर में दिखना शुभ या अशुभ जानें वास्तु शास्त्र और प्रेमानंद महाराज से (फोटो क्रेडिटः पिक्साबे)

Lizard Indication : घर में छिपकली का दिखना आम है, यदि घर में अचानक से कई छिपकली दिखने लगें तो समझना चाहिए कि कोई गुप्त संकेत मिल रहा है। इसे नजर अंदाज न करें। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इनके दिखने का विशेष संकेत होता है। यह अच्छी या बुरी घटना का संकेत होता है। आइये संत प्रेमानंद जी महाराज और वास्तु शास्त्र से जानें छिपकली का घर में रहना शुभ होता है या अशुभ (Ghar Me Chhipkali Dikhana Shubh Ya Ashubh) ..

वास्तु शास्त्र से जानें घर में छिपकली दिखने का संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छिपकली का दिखना सामान्यतः शुभ होता है, क्योंकि यह कुबेर की सवारी मानी जाती है। इसलिए मान्यता है कि घर में छिपकली सुख समृद्धि का प्रतीक है। कई अफ्रीकी देशों में मान्यता है कि यह बुरी शक्तियों से सुरक्षा देती है।

हालांकि भारतीय वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि घर में छिपकली का दिखना शुभ या अशुभ उसके रंग और जगह पर निर्भर है। यह घर के मंदिर में या तुलसी के पास छिपकली दिख जाए तो समझिए आपके भाग्य के बदलने का समय आ गया है। घर में समृद्धि बढ़ेगी और किसी सदस्य को आर्थिक लाभ होगा। शुक्रवार को यह घटना घटे तो मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद समझना चाहिए। लेकिन हर रंग की छिपकली अलग संकेत देती है।

मुख्य दरवाजे पर छिपकली दिखना शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे से छिपकली घर में प्रवेश करती दिखे तो यह संकेत है कि घर में जल्द ही धन वर्षा होने वाली है।

ये भी पढ़ेंःSawan 2025 Rudrabhishek Date: सावन 2025 में इन तिथियों पर रुद्राभिषेक का है अधिक महत्व, ज्योतिषाचार्य से जानें डेट और फल

घर में छिपकलियां एक साथ दिखना

घर में छिपकलियां एक साथ दिखना बड़ा संकेत नहीं माना जाता, लेकिन लड़ती छिपकलियां दिखना अशुभ का संकेत होता है। यह संकेत है कि घर में कोई बीमारी आ सकती है यानी घर के किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो सकती है। वहीं छिपकलियों का समागम दिखना किसी पुराने मित्र से मुलाकात का संकेत होता है।

नए घर में मरी छिपकली दिखना

नए घर में मरी हुई छिपकली दिखना संकेत है कि गृहस्वामी बीमार होने वाला है। वहीं सपने में छिपकली का कीड़े मकोड़े पर हमला करना अशुभ घटना घटने का संकेत होता है। सपने में छिपकली को रेंगते देखना भी एक तरह का अपशकुन माना जाता है। सपने में छिपकली डरती दिखाई दे तो समझिए आपके साथ कुछ अच्छा घटने वाला है।

घर में काली छिपकली का दिखना

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कोने में काली छिपकली दिख जाय तो यह महत्वपूर्ण संकेत देती है, यह नकारात्मकता दरिद्रता का संकेत देती है। यह घर में कलह, दुर्भाग्य, आर्थिक तंगी को जन्म दे सकती है। इसलिए इसे घर से बाहर निकाल दें।

लगातार घर में काली छिपकलियां दिख रहीं हैं तो घर में किसी नकारात्मक शक्ति के अड्डा जमाने का संकेत हो सकता है। यदि काली छिपकली किसी व्यक्ति पर गिर जाय तो यह अशुभ माना जाता है। यह संकेत देता है कि व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है या कोई परेशानी आने वाली है, व्यक्ति की कुछ सालों में मृत्यु तक हो सकती है। ऐसे में ऐसी घटना होने पर गंगाजल से स्नान कर लेना चाहिए या गरीब को दान करना चाहिए। घर की साफ सफाई पूजा पाठ करें।

लाल रंग की छिपकली दिखने का अर्थ

यदि लाल रंग की छिपकली दिखाई दे तो यह संकेत होता है कि पूर्वज रुष्ट हैं, यह सूर्य कमजोर होने का भी संकेत होता है। यह जीवन में बदलाव करने का अलार्म देती है। इसके दिखने पर इसे घर से बाहर भगाएं लेकिन नुकसान न पहुंचाएं। ये ऊपर गिर जाएं तो पूर्वजों से क्षमा मांगनी चाहिए। ऐसे में सोने के पानी से स्नान करें या किसी ब्राह्मण से उपाय कराएं, तर्पण पूजा पाठ करें।

ये भी पढ़ेंःChaturmas 2025 Date: चातुर्मास में संत क्यों एक ही जगह पर करते हैं प्रवास, जानें डेट और जैन धर्म में महत्व

चितकबरी छिपकली दिखने का अर्थ

चितकबरी छिपकली दिखने का संकेत होता है कि किसी ने आपके घर पर तंत्र मंत्र कराया है, इसे नजरअंदाज करने पर परेशानी हो सकती है। शरीर पर गिरने पर तुरंत नहाएं और गंगाजल से स्नान करें। इनसे दूर रहने में भलाई है। नियमित रूप से हवन पूजन करें।

भूरे रंग की छिपकली का गिरना शुभ

अगर घर में भूरे रंग की छिपकली दिखाई दे तो खुश हो जाइये ये माता लक्ष्मी की विशेष कृपा का संकेत होता है। आपके घर में माता लक्ष्मी के स्थायी रूप से निवास करने का यह संकेत होता है। इससे पता चलता है आपके जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है। आप मालामाल होने वाला है।

भूरे रंग की छिपकली ऊपर गिर जाए तो किस्मत बदल सकती है। यह धन लाभ और सफलता का संकेत होती है। ऐसा होने पर सोने का पानी खुद पर छिड़क लें। गंगाजल छिड़क लें, इससे सकारात्मकता बढ़ती है।

प्रेमानंद महाराज से जानें घर में छिपकली का संकेत

मरने का जब समय आता है और व्यक्ति ने भजन नहीं किया तो माया के कारण उसे आसक्ति होती है और खयाल आता है कि घर छूट रहा है, परिवार छूटा जाएगा। अब जाना कहां है इसकी चिंता उसे नहीं रहती है। ऐसे में बाद में वह छिपकली बनकर इसी घर में रहता है। इसलिए नाम जप करना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करना चाहिए कि वह अज्ञान का अंत कर दें। जिससे व्यक्ति संसार से मुक्त हो जाए। माया के कारण यह सुखद लगता है।