
Dr. Sakshi Maharaj and Akhilesh Yadav
BJP Unnao MP Sakshi Maharaj: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से लोकसभा सांसद डॉ साक्षी महाराज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव समेत अखिलेश यादव को भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल करा लेने का दावा किया है। उनका कहना है कि यदि वो बीजेपी में शामिल नहीं हुए तो NDA का हिस्सा तो बन ही जाएंगे।
साक्षी महाराज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सच ये है कि अखिलेश को राजनीति में लाने वाले साक्षी महाराज हैं। 1999 में अखिलेश का लोकसभा का कन्नौज से नामांकन साक्षी महाराज ने कराया था। मैंने ही उनको एमपी बनाया था। तो बिल्ल्कुल सच्चाई पूर्वक बात कहना चाहता हूं कि मुलामायम सिंह शरीर छोड़ने से दो महीने पहले पार्लियामेंट में कम से कम 25-30 सांसदों के सामने यह कह कर गए थें कि अखिलेश अगर राजनीति करनी है तो इनकी आज्ञा का पालन करना।
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि यह किसी से छुपा नहीं है कि मेरा और अखिलेश के परिवार का बहुत गहरा संबंध है। तो मुझे लगता है कि मैं जब चाहूंगा तो अखिलेश को ही नहीं उनके चाचा रामगोपाल से शिवपाल से भी मेरा संबंध है। शिवपाल तो एक बार भारतीय जनता पार्टी में आ चुके हैं। तो मुझे लगता है जिस दिन मैं आग्रह करूंगा उनसे निवेदन करूंगा और परिवार मुखिया हूं। सब मेरा सम्मान करते हैं। तो या तो वह बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे और बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे तो NDA का अंग बन के NDA के लिए काम करेंगे।
आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा करते हुए कहा था कि वो जब चाहेंगे डॉ साक्षी महाराज को समाजवादी पार्टी में शामिल करा लेंगे। अखिलेश ने आगे कहा था कि जातिगत जनगणना साक्षी महाराज के दबाव में ही हुई है।
क्या जातिगत जनगणना साक्षी महाराज के दबाव में हुआ है ? इस सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि जब से मैंने राजनीति संभाली है तब से मैं ओबीसी के आधार पर राजनीति करता रहा हूं और यहां जो तीसरी बार एमपी बना हूं इसमें ओबीसी समाज की बहुत बड़ी भूमिका रही है। तो ओबीसी का मैं कर्जदार भी हूं और पूरा ओबीसी समाज मोदी जी के साथ खड़ा हुआ है। अब मोदी जी किसी के दबाव में आएंगे ? ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन मैं उस समाज से आता हूं इसका मुझे गर्व है।
संबंधित विषय:
Published on:
13 May 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

