साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
बांधवगढ़ तहसील के धनीराम कोरी ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि लोकसेवा केन्द्र में पट्टे की भूमि का नक्शा तरमीम करने आवेदन दिया था जिसकी समय सीमा 19 मई तय की गई थी। कार्रवाई पूर्ण न होने पर पुन: लोकसेवा केंद्र में 23 मई को नक्शा तरमीम व सीमांकन का आवेदन दिया गया। जिसकी समय सीमा 7 जुलाई तय की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रार्थी ने बताया कि उसकी भूमि के आगे पीछे दबंगों की भूमि है जिनके द्वारा प्रार्थी की भूमि पर कब्जा किया गया है। उन्होंने बताया कि नक्शा तरमीम सीमांकन की कार्रवाई मौका स्थल पर जाकर विवाद करते हुए रोक दिया जाता है। प्रार्थी ने बताया कि ग्राम घंघरी के पटवारी ने सीमांकन नक्शा तरमीम के लिए 15 हजार रूपए लिए गए है बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। भूमि का सीमांकन व नक्सा तरमीम का आवेदन कलेक्टर को भी 22 मई को दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रार्थी ने जनसुनवाई में मांग की है कि जान माल की सुरक्षा प्रदान करवाते हुए भूमि का नक्शा तरमीम सीमांकन व बेदखली की कराई जाए।
इसी तरह जनसुनवाई में व्दारिका सिंह राठौर निवासी लालपुर ने ट्रायसिकल दिलाने, लालमनी रजक ग्राम हरदुआ ने पुस्तैनी कब्जा स्वत्व आराजियात पर जबरन बाल पूर्वक कब्जा करने, संजय कोल ग्राम खुटार ने आने जाने का रास्ता दिलाने, धनेन्द्र तिवारी निवासी शारदा कालोनी ने सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, मनोज तिवारी ग्राम बकेली ने शारदा स्व समूह को हटाने, उशा देवी ग्राम रामपुर ने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, भूरि बाई यादव ग्राम गढपुरी ने व़ृद्धा वस्था पेंशन दिलाने, ओम प्रकाश घंघरी ने भूमि से कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
पांच माह से नहीं मिल रहा लाड़ली बहना योजना का लाभ
Published on:
09 Jul 2025 04:09 pm