MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में बुधवार की सुबह 10 बजे करीब एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़कर मालगाड़ी से टकरा गया। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर एक घंटे से अधिक समय से यातायात ठप्प रहा।
दरअसल, ट्रक कटनी से बुढार जा रहा था। बिरसिंहपुर पाली के बाजार में ही ट्रक का कंप्रेसर पाइप फट गया। जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को दीवार की ओर मोड़ दिया ताकि बाजार में कोई बड़ी घटना न हो। इसके बाद ट्रक दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया।
टक्कर के बाद ट्रक मालगाड़ी में ही फंसा रह गया। घटना के एक घंटे बाद तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Published on:
06 Aug 2025 02:28 pm