6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बार-बार खराब हो रहे वाहन से मिला छुटकारा, परिक्षेत्र सहायकों को मिली नई मोटर साइकिल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में वन एवं वन्यप्राणियों की निगरानी करने में होगी आसानी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में वन एवं वन्यप्राणियों की निगरानी करने में होगी आसानी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में वन एवं वन्यप्राणियों की निगरानी करने में होगी आसानी

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में पूर्व में आवंटित मोटरसाइकलें पुरानी होने के कारण बार-बार खराब हो रही थीं। कर्मचारियों की कठिनाइयों को देखते हुए 15 नई मोटरसाइकिल का वितरण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक द्वारा किया गया।
ये मोटरसाइकिलें संबंधित क्षेत्र के परिक्षेत्र सहायक, बरबसपुर, धीरखोह, रायपुर, मानपुर, कुचवाही, बिजौरी, समरकोईनी, खिचकिड़ी, कठई, पनपथा, पथरहटा, बरही, खितौली, कल्लवाह, ताला को प्रदान की गई हैं, ताकि वे वन एवं वन्यप्राणियों की निगरानी एवं अन्य सुरक्षा गतिविधियों को बेहतर ढंग से संपन्न कर सकें। इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा जिससे उनकी कार्यक्षमता एवं प्रतिबद्धता में वृद्धि होगी।