राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उमंग स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ परामर्शदाताओं के आउटरीच गतिविधि के तहत छात्राओं को जागरूक करने शासकीय जनजाति उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास उमरिया में किशोरावस्था में बदलाव, पोषण आहार, शारीरिक स्वच्छता, बीएमआई मैनेजमेंट के सत्र का आयोजन किया गया। इसमे 41 छात्राएं उपस्थित रही एवं 8 बालिकाओं को व्यक्तिगत परामर्श सुविधा किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता राकेश चौधरी एवं वर्षा त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।
विकासखंड मानपुर में किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता पूनम मिश्रा द्वारा कन्या शिक्षा परिसर मानपुर आवासीय छात्रावास में 185 छात्राओं को पोषण एवं बढ़ती उम्र में बदलाव पर सत्र लेकर 9 किशोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई। विकासखंड पाली में परामर्शदाता पवन मेहरा द्वारा सीनियर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में पोषण किशोरावस्था में बदलाव एवं शारीरिक स्वच्छता पर सत्र आयोजित कर 50 छात्रों को लाभ दिया गया जिसमें 12 छात्रों को व्यक्तिगत परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई । उपस्थित छात्र-छात्राओं को टोल फ्री नंबर की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
Published on:
10 Jul 2025 03:46 pm