MP Breaking news: मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाचरोद में विशेष वर्ग का युवक सादिक खान एक युवती को भगाकर ले गया इस पर हंगामा हो गया। घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठन ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और थाने का घेराव कर आरोपी का मकान तोड़ने की मांग की। बाद में पुलिस द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर लोग शांत हो पाए। इसका वीडियो खबर के अंत में देखे।
खाचरोद स्थित ग्राम चांपानेर निवासी 20 वर्षीय युवती को दो दिन पूर्व डोडीया गांव का सादीक खान बहला फुसलाकर ले गया। मामले में शिकायत के बाद भी खाचरोद पुलिस ने कारवाई नहीं की। इससे नाराज होकर हिंदूवादी संगठन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और घेराव कर नारेबाजी कर दी। (protest against love jihad)
आक्रोशित लोग आरोपी के मकान गिराने (bulldozer action) पर अड़ गए। हिंदूवादी संगठन ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण हिन्दू समाज बेटियों को लेकर चिंतित हैं और कारवाई नहीं करने से शासन/प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।
इस दौरान थाने पर मौजूद एसडीएम नेहा साहू, एसडीओपी आकांक्षा बीछोटे और टीआई धनसिंह नलवाया ने लोगों को बताया किआरोपी जयपुर में ट्रेस हो गया है और यहां पुलिस वहां पहुंच चुकी है। जल्द उसे गिरफ्तार कर ले आएंगे। वहीं राजस्व विभाग आरोपी के मकान की जांच के बाद कार्यवाही करेगा। इस आश्वासन के बाद लोग शांत हो पाए। (protest against love jihad)
Published on:
03 Aug 2025 02:00 pm