MP News: सावन में लोग तरह-तरह से भगवान शिव की भक्ति-आराधना करते हैं। इसके इतर आज आपको बता रहे हैं मध्यप्रदेश पुलिस की मादा डॉग आफिसर मैकसी की कहानी। उज्जैन में बाबा महाकाल की सुरक्षा में तैनात डॉग ऑफिसर मैकसी सावन के प्रत्येक सोमवार को ड्यूटी के साथ-साथ व्रत भी रखती है। वह अपने हैंडलर के साथ दिनभर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहती है। इस दौरान किसी भी प्रकार का अन्न का सेवन नहीं करती।
मैकसी से पहले रानो ने लगातार 11 साल तक उज्जैन में सेवाएं दीं। उसने हमेशा सावन सोमवार का व्रत रखा। रानो के लिए शाम को फलाहार के लिए रामघाट में व्यवस्था की जाती थी। बहरहाल रानो अब सेवानिवृत्त हो चुकी है और भोपाल के भदभदा स्थित वृद्धाश्रम में रहती है।
सावन में उज्जैन में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है। इसमें मैकसी की भी अहम भूमिका होती है। मंदिर और शाही सवारी तक में मैकसी चौकन्ना होकर सुरक्षा में लगी रहती है।
Published on:
03 Aug 2025 10:44 am