4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सिंहस्थ क्षेत्र में प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजे का स्पेशल पैकेज, जमीन अधिग्रहण जारी

CM Mohan Yadav big Announcement: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत ली जा रही किसानों की जमीन, जारी है जमीन अधिग्रहण का काम, इस बीच कम मुआवजे की शिकायत पर मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बोले- मुआवजे का स्पेशल पैकेज देगी सरकार...

CM Mohan yadav
CM Mohan yadav (फोटो सोर्स : CM Mohan Yadav 'X')

CM Mohan Yadav big Announcement: प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सिंहस्थ क्षेत्र में प्रभावित होने वाले किसानों के लिए भी स्पेशल मुआवजे (special package of compensation) का ऐलान किया है।

विधायक अनिल जैन ने किया था अनुरोध

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव से अनुरोध किया था कि लैंड पुलिंग में जिन किसानों (MP Farmers) की जमीन अधिगृहित की जा रही है, उन्हें गाइड लाइन के हिसाब से कम मुआवजा मिलेगा। इसे बढ़ाया जाना चाहिए। विधायक की इस माग को सीएम मोहन यादव ने गंभीरता से लिया और कहा कि ऐसी ही स्थिति विक्रम उद्योगपुरी में भी बन रही थी, वहां के किसानों को स्पेशल पैकेज दिया गया है।

जिस तरह सिंहस्थ जरूरी, उसी तरह किसान हित जरूरी

सीएम ने आगे कहा कि जिस तरह हमारे लिए सिंहस्थ 2028 जरूरी है, उसी तरह किसानों का हित भी जरूरी है। सीएम ने कहा, किसान घबराएं नहीं, भले ही उन्हें मुआवजा गाइडलाइन के हिसाब से कम मिला हो, लेकिन उन्हें स्पेशल पैकेज के तहत भी मुआवजा दिया जाएगा।