27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएनटी : उदयपुर में बनेगा नया पब्लिक हैल्थ कॉलेज

- सरकार ने जारी की साढे़ चार करोड़ रुपए की स्वीकृति

less than 1 minute read
Google source verification
rajnandgaon_doctor_.jpg

सरकार ने जारी की साढे़ चार करोड़ रुपए की स्वीकृति

- नया भवन तैयार होने तक आरएनटी में होगा संचालित- उदयपुर को मिली 25 सीट, सेठ जी की कुंडाल में होगा निर्माण

शहर के सेठ जी की कुंडाल में नया पब्लिक हैल्थ कॉलेज बनेगा। नया भवन बनने तक इसे रविंद्र नाथ टेगौर मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत चलाया जाएगा। पीएसएम (प्रिवेंटिव एंड सोशियल मेडिसिन) विभाग के शिक्षक इसमें पढाई करवाएंगे। ये आरयूएचएस (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज ) जयपुर से संचालित होगा। नए भवन के निर्माण के लिए सरकार ने साढे़ चार करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस कॉलेज में मास्टर इन पब्लिक हैल्थ का दो वर्षीय कोर्स करवाया जाएगा।

-------------------

आरयूएचएस ने जारी की सीट

फिलहाल उदयपुर के पब्लिक हैल्थ कॉलेज को 25 सीटें दी गई हैं। यह कोर्स वर्ष 2022-24 के लिए संचालित होगा। मास्टर इन पब्लिक हैल्थ - दो साल का कोर्स है। इसे एमबीबीएस, बीडीएस व आयुष चिकित्सक कर सकेंगे। बीएससी बायोटेक और एमए सोशियोलॉजी वाले भी इसमें पढ़ सकेंगे। हैल्थ सेक्टर्स में कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से ये कार्य कर सकेंगे।---- ये होंगे विभाग - पब्लिक हैल्थ कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसन व फैमिली मेडिसन, प्रिवेंटिव पीडियाट्रिक्स, प्रिवेंटिव आब्सेक्टिव, न्यूट्रीशियन और डाइट, बायोस्टेट्रिक्स, माइक्रोबायोलॉजी और मेडिकल एंथ्रोप्लोजी, जनरल मेडिसिन, सोशलॉजी, एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग आदि विभाग होंगे।

-----

इसी वर्ष से हम पब्लिक हैल्थ कॉलेज की शुरुआत कर रहे हैं। फिलहाल हमारे पीएसएम विभाग के माध्यम से इसे शुरू किया जा रहा है। जब तक नया भवन नहीं बन जाता है, तब तक इसे आरएनटी में ही चलाएंगे। जैसे ही सेठ जी की कुंडाल में भवन तैयार होगा तो इसे वहां पर ले जाया जाएगा। जल्द ही प्रवेश शुरू किए जाएंगे।

डॉ विपिन माथुर, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग