28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के बाद मदद के लिए आश्रितों को मिल रहे `धक्के ‘

- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
JN.1 Covid Variant in rajasthan

Corona in jaisalmer: इस साल जैसलमेर जिले में कोरोना का पहला शिकार, कोरोना से बुजुर्ग की मौत

- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत

- केवल 46 के परिजनों को सहायता

उदयपुर . कोरोना काल में जिन्होंने खुद के जीवन की बाजी लगाकर लोगों को राशन उपलब्ध करवाया, अब उनके परिजनों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। प्रदेश में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्हें अब तक कोरोना में मिलने वाली सरकारी सहायता नहीं मिली। हालात ये है कि प्रदेश के कुल 89 राशन डीलर्स की मौत कोविड काल में हुई थी, जिनमें से सरकार के 46 के परिजनों को सहायता दी है, जबकि अन्य को अब तक सहायता राशि का इंतजार है।

--------

50 लाख रुपए की सहायता का इंतजारसरकार ने कोरोना से होने वाली मौत पर आश्रितों को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। ऐसे में अब तक इन परिवारों को ये राशि नहीं मिली है। कोविड 19 से संक्रमित होने तथा इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर उसके आश्रित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि तय की गई थी।

-----------

उदयपुर में हुई थी दो डीलर्स की मौत

उदयपुर जिले में दो राशन डीलर्स की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, लेकिन अब तक उनके परिजनों को सहायता राशि नहीं मिल पाई है। खास बात ये है कि पहले भेजे गए आवेदन में कोई कमी बताई गई थी, इसे पूर्ण कर विभाग ने फाइल जयपुर सरकार को भेज रखी है, लेकिन अब तक राशि नहीं मिल पाई है।

-------

दोनों आवेदनों में कुछ कमी थी, इसे ठीक करके फिर से जयपुर भेजा गया है, ताकि अब जल्द से ये राशि मिल सके। विभागीय प्रक्रिया जारी है, जल्द ही यह राशि मिल सकेगी।नरेश बुनकर, जिला रसद अधिकारी उदयपुर

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग